जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज है, इस रफ्तार को और गति देने के लिए हम एक तरीके के विशेष वाहन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आजकल न जाने क्यों वाहन का चलते-चलते गला ही सूख जा रहा था। इसी समस्या से निपटने के लिए जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला नई बीमारी हो गई है। अब इलाज के लिए पेट्रोलियो का टीका लगेगा। टीका पहले भी लगता आया था, पर अब बीमारी के चलते कई बार लगाना पड़ सकता है। हम तो पहली बार इस तरह की बीमारी का नाम सुन रहे थे।
खैर, सबकी भलाई के लिए सोचा दवा भी करवा ली जाए। जब डॉक्टर से डिटेल मांगी तो उन्होंने कहा कि इलाज में काफी पैसे लगेंगे। हमने किसी तरकीब से इंतजाम किया और बताये गए पते पर पहुंच गए। वहां बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था- पेट्रोल पंप। जानी पहचानी जगह थी, पर कभी इतनी शिद्दत से नहीं…
View original post 405 more words
Categories: Uncategorized
Recent Comments