क्रूस-मार्ग
(Way of Cross )
प्रारंभिक प्रार्थना
अगुआ: हे प्रेमी पिता परमेश्वर आपने इस संसार को इतना प्यार किया कि अपने
इकलौते पुत्र को दे दिया, जिसने हमारी मुक्ति के लिए अपने आप को क्रूस पर
कुर्बान कर दिया। हे प्रभु आज हम आपके चरणों में विनम्र होकर, कलवारी की
चोटी तक, दुःख भोग पर मनन करना चाहते हैं। यह क्रूस रास्ता हमारे लिए
मेल मिलाप और नवीनीकरण का साधन बन जाये। हम पर यह कृपा कर, कि आंसूओं की
इन राहों से गुजरते समय, हमारे हृदयों में पाप के प्रति धृणा और
पश्चात्ताप के भाव उत्पन्न हो जाये। हमें धीरज दे ताकि हम भी अपने जीवन
मे क्लेशों, दःख संकटों को खुशी से सहे। दूसरों के दुःखों को खुशी से
सहे। दूसरों के दुःखों को हल्का करें और तेरे साथ महिमा में प्रवेश कर
सकें।
अगुआ: हे प्रभु हम पर दया कर,
सब: हे ख्रीस्त हम पर दया कर,
View original post 4,094 more words
Categories: Uncategorized
Recent Comments